अमरावती

प्रमोद यावलकर का ट्रेडिशनल वीडियो वर्कशॉप

नई टेक्नॉलॉजी व कैमेरा फंक्शन की जानकारी दी

अमरावती/दि.22 – प्रसिद्ध वीडियो ग्राफर प्रमोद यावलकर के टे्रडिशनल वीडियो विषय पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन वरुड में लिया गया. वर्कशॉप में प्रमोद यावलकर ने शादियों में वीडियो शूटींग कैसे करें, नई टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल, कैमेरा फंक्शन का उपयोग आदि पर प्रैक्टीकल के माध्यम से जानकारी दी. वर्कशॉप मेें फोटो-वीडियो ग्राफर बडी संख्या में उपस्थित थे.
कार्यशाला मेें सर्वप्रथम यावलकर का शाल-श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. उदय चाकोते की अध्यक्षता में आयोजित वर्कशॉप में वैभव शेंडे, अमोल उरकुडे, मुकेश मारोडकर, राहुल रामेकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस वर्कशॉप में वरुड, नागपुर, मोर्शी, पांढुर्णा, परतवाडा, काटोल से गुंजन दलवी, रविंद्र सातपुते, अचल पाटणे, प्रफुल बागतकर, सुमित कलमकर, पवन दापुलकर, सुमित आरोकार, विशाल फोटो, तुषार खासबागे, भूषण दातीर, प्रकाश येवले, विकास शेंडे, देवेंद्र सावरकर, गौरव कानडे, राहुल काटोल, विशाल खोले, धिरज डकरे, मंगेश वानखडे, राकेश जोशी, कमलेश देवले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button