अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
अंबादेवी और एकवीरा देवी की परंपरागत मन्नत होली

अमरावती/दि.17- श्री अंबादेवी मंदिर और एकवीरा देवी संस्थान में गुरूवार शाम विधिपूर्वक होलिका दहन पुरोहितों के मंत्रोच्चार के साथ किया गया. दोनों ही होली में श्रध्दालु मन्नत के नारियल अर्पित करते हैं. उसी प्रकार संस्थान पदाधिकारियों ने पूजन किया.