यातायात एसो. के पदाधिकारियों द्बारा अग्निशामक दल के चालको का सत्कार
अमरावती-/ दि. 21 चालक दिन के शुभ अवसर पर महानगरपालिका के अग्निशामक दल के चालकों का अमरावती जिला मोटर मालक माल यातायात एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों द्बारा सत्कार किया गया. रात और दिन अपनी अविरत सेवा में अपने कर्तव्य को निभानेवाले इन सभी चालको का मनोबल बढाने उनके कार्य की सराहना की गई. संगठन के अध्यक्ष मेराज खान पठान ने कहा कि भारत एक शरीर की तरह है और देशभर में सडकों का जाल यह शरीर की नसें है और चालक उस नसों में दौडनेवाला खून है जो शरीर को हरदम उर्जा देकर जीवित रखता है. अगर चालक देश में एक दिन भी हडताल कर ले तो देश का कारोबार थम जायेगा. मगर अफसोस के साथ कहना पड रहा है कि चालकों को जिस तरह का सम्मान देने की आवश्यकता है वह उन्हें नहीं मिल रहा है. सरकार द्बारा ट्रांसपोर्ट सिस्टम की हमेशा अनदेखी की गई है. अग्निशामक अधिकारी अनवर खान ने एसोसिएशन का आभार जताया. हर वर्ष सभी लोग हमारे चालको का सत्कार करते है और हमारे द्बारा की जा रही सेवा की सराहना कर हमारा मनोबल बढाया. इसके लिए हम सब एसोसिएशन के आभारी है. इस अवसर पर अमरावती मोटर मालक माल वाहतुक एसोसिएशन के मराज खान पठान, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, हाजी अफसर अहमद, शकील अहमद, सत्तार खान, उमरदराज खान, अपोलो के अमरावती एबीयू मैनेजर नितेश मंडल, शहेजाद अहमद और सभी चालक उपस्थित थे.