अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर यातायात के बजे बारह

अमरावती/दि.3 –शहर के अनेक प्रमुख मार्गो और चौरस्तों पर यातायात बाधित होना सामान्य है. अमरावती के बाशिंदे यातायात के नियमों का पालन करना अपना अपमान समझते हैं. इसी कारण आज पूर्वान्ह 11.30 बजे जब कार्यालयीन और स्कूल कॉलेज का महत्वपूर्ण वक्त होता है उस समय गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर यातायात के इस प्रकार बारह बज गये थे. देर तक चौडा चौरस्ता होने पर भी यातायात एकदूसरे से आगे निकलने की होड में अवरूध्द हो गया था. (लाइव फोटो शुभम अग्रवाल)

 

Back to top button