सेमाडोह घाट पर ट्रक और बस बंद पडने से यातायात हुआ ठप
घंटो तक लगा रहा जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारे
धारणी /दि. 21– धारणी और परतवाडा के बीचोबीच सेमाडोह के समीप सोमवार 20 जनवरी को 4.30 बजे एक बस व ट्रक एक-दूसरे को साइड देते समय बंद पड गए. सुदैव से दोनों वाहन आपस में नहीं टकराए, जिससे बडा हादसा टल गया है. परंतु इसके चलते कई घंटे यातायात प्रभावित रहा.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को ट्रक और यात्रियों की बस (श्रीराम) दोनों वाहन एक-दूसरे को साइड देते समय बंद पड गए. ऐसे में सुदैव से ट्रक अथवा बस एक-दूसरे को टकराए नहीं, जिससे अप्रिय घटना टल गई है. मेलघाट बाघ प्रकल्प के जंगल में 50 वर्षों पहले निर्मित सडक की चौडाई के अनुसार नए सिरे से निर्माण कार्य पर पाबंदी रहने से जगह-जगह पर सडक की चौडाई कम हो जाने के कारण हमेशा हादसे हो रहे हैं. आम रास्ते पर दो बडे वाहन तकनीकी खराबी के कारण बंद होकर खडे रहने से यातायात प्रभावित हो गया था. इस चक्काजाम में प्रमुखता से बडे वाहन तथा हैवी वाहन फंसे हुए थे. ऐसी घटनाओं की वजह से परतवाडा-धारणी मार्ग को नेशनल हाईवे एथॉरिटी की ओर सौंपने की मांग नए सिरे से शुरु हो गई है.