
चांदूर बाजार/दि.25– शालाओं के सामने यातायात नियंत्रित किया जाए ऐसी मांग शहर भाजपा व्दारा तहसीलदार से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन भाजपा व्दारा तहसीलदार को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, मोर्शी रोड से नेताजी चौक और वहां से उदय कॉलोनी चौक के बीच पांच शालाएं है. सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक इस रास्ते पर शाला के बच्चें व काम के लिए जाने वाले लोगों का आना-जाना रहता है. दिनभर शाला के सामने से लोडेड ट्रक व बडे वाहन गुजरते है. सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता जिससे अनेको बार दुर्घटनाएं घट चुकी है. इस रोड का ट्राफिक नियंत्रित किया जाए और इस रोड पर पुलिस तैनात की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन देते समय भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, शहर महासचिव राज चव्हाण, सुमीत निंभोरकर, विक्रम अविनाशे उपस्थित थे.