अमरावतीमहाराष्ट्र

अंजनगांव सुर्जी में यातायात नियंत्रक के साथ मारपीट

अंजनगांव सुर्जी/दि.1– यात्रियों की सेवा के लिए ब्रिदवाक्य लेकर यात्रियों को सेवा देने वाले राज्य मार्ग परिवहन महामंडल में अब ड्यूटी पर रहे यातायात नियंत्रक के साथ शराबियों ने बेवजह मारपीट करना शुरु किया है, ऐसी ही एक घटना गुरुवार 27 फरवरी को अंजनगांव सुर्जी बस डिपो में घटित हुई. तेल्हारा डिपो के इस वाहक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब एसटी महामंडल संबंधित पर कौन सी कार्रवाई करता है, उस पर सभी का ध्यान केंद्रीत है.
अंजनगांव सुर्जी बस डिपो के यातायात नियंत्रक दिवाकर सोनार (58) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. तेल्हारा डिपो का वाहक सुभाष महल्ले किसी कार्यक्रम निमित्त आया था और वह शराब पीकर नियंत्रण कक्ष में आने के बाद फोन पर बडी आवाज में बात कर रहा था. उसे कक्ष के बाहर जाकर बातचीत करने कहा गया. कक्ष में बडी आवाज में बात करने पर कामकाज में दुविधा निर्माण होती है, ऐसा कहने पर सुभाष महल्ले ने दिवाकर सोनार नामक नियंत्रक से मारपीट की. उस समय कर्मचारी पंकज खाडे व सुधाकर काकड उपस्थित थे. उन्होंने भी महल्ले को समझाया और किसी तरह बाहर ले जाये, लेकिन महल्ले फिर से कक्ष में पहुंचा और सोनार से धक्कामुक्की कर उसे कुर्सी से धकेल दिया. यातायात नियंत्रक दिवाकर सोनार की शिकायत पर वाहक सुभाष महल्ले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button