* हर समय कैप धारण करना भी अनिवार्य
अमरावती/दि. 18 – यातायात सिपाहियों के सीने पर उनकी नेमप्लेट रहती है. वह अब मराठी अर्थात देवनागरी लिपी में रखने के स्पष्ट आदेश एसीपी संजय खताडे ने दिए हैं. अमरावती मंडल से बातचीत में उन्होंने कहा कि, शहर के दोनो जोन में यातायात सिपाहियों को ड्यूटी दौरान सिर पर टोपी पहनना भी अनिवार्य किया गया है. उसी प्रकार यातायात सुचारु रखने दोनों निरीक्षक ज्योति विल्हेकर व रिता उईके के दल बराबर गश्त करेंगे.
खताडे ने कहा कि, अंग्रेजी की नेमप्लेट कई बार सामान्य लोग नहीं पढ पाते. ऐसे में सामान्य लोगों के हित में नेमप्लेट को देवनागरी लिपी मराठी भाषा में रखने कहा गया है. उसी प्रकार शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात सिपाहियों से हर वक्त मुस्तैद रहने कहा गया है. आगे 31 दिसंबर का दिन आ रहा है. जब लोग अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत करने के लिए जोश-जल्लोष मनाते हैं. यह जश्न दुर्घटना रहित करने पर यातायात विभाग का जोर रहेगा.