अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

अमरावती मार्ग का भी यातायात डायवर्ट

पीएम के दौरे से नागपुर बना छावनी

* जगह-जगह पुलिस तैनात
* केंद्रीय यंत्रणा भी होशियार
नागपुर/दि.10- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंद घंटो के दौरे के कारण नागपुर को छावनी का रुप प्राप्त हो गया हैं. जगह-जगह पुलिस मुस्तैद की गई हैं. केंद्रीय यंत्रणा भी अलर्ट हैं. नागपुर के आसपास की सीमा रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी. अमरावती मार्ग का भी यातायात डायवर्ट किया गया हैं. अमरावती आने वाली गाडियां पार्डी चौक से ऑटोमोटीव चौक, मानकापुर, नया काटोलनाका चौक, दाभा टी-पाइंट, वाडी टी-पाइंट, अमरावती रोड से डायवर्ट किए जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. ऐसे ही अमरावती मार्ग से वर्धा की तरफ जानेवाले यातायात को मोंढा फाटा से सीधे हाथ पर कान्होली बारा मार्ग से बूटीबोरी मार्ग की तरफ मोडा गया हैं. जबलपुर से अमरावती आनेवाले सभी भारी वाहनों के लिए झीरो पाइंट से समृद्धि महामार्ग और वायफल टोल प्लाजा से हिंगना गांव की तरफ जानेवाले मार्ग यातायात हेतु बंद रहेंगे.
इस बीच नरेंद्र मोदी के कुछ घंटों के दौरे के लिए 4 हजार अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं. इनके अलावा एनएसजी और फोर्स वन के जवान भी पहुंच गए हैं. नागपुर पुलिस के साथ केंद्रीय एजंसियां विविध स्तरों पर समन्वय कर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही हैं.

Related Articles

Back to top button