अमरावतीमहाराष्ट्र

बंद रखा गया उडानपुल से यातायात

अमरावती – इस वर्ष अनेक इलाकों में होलीका दहन गुरुवार 13 मार्च की रात 11.30 बजे हुआ. पश्चात दूसरे दिन शुक्रवार 14 मार्च को रंगपंचमी के दिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने महानगर के सभी उडानपुल का यातायात बंद रखा था. इस अवसर पर पुलिस का सभी तरफ तगडा बंदोबस्त तैनात था. उडानपुल पर बैरिकेट्स लगाये गये थे. शाम को उडानपुल से यातायात शुरु किया गया.

Back to top button