अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रक फेल होने से सेमाडोह घाट पर 16 घंटे यातायात ठप

भूतखोरा नाले पर हो गया था ट्रक फेल

* मध्यप्रदेश की तरफ जानेवाली ट्रैवल्स सहित सभी वाहन जाम में फंसे
अमरावती/दि. 1– मेलघाट के सेमाडोह के भूतखोरा नाले पर एक ट्रक अचानक फेल होने से मार्ग का यातायात शुक्रवार रात 11 बजे से ठप हो गया. यह ट्रैफिक जाम करीबनन 16 घंटे तक रहा. शनिवार को अपरान्ह 4.30 बजे मार्ग का यातायात ट्रक को वहां से हटाने के बाद शुरु हुआ. लेकिन तब तक धारणी, इंदौर, खंडवा जानेवाली सभी ट्रैवल्स बस सहित अन्य वाहन जाम में फंसे रहे.
जानकारी के मुताबिक सेमाडोह के पास जहां चावला ट्रैवल्स की बस पलटी हुई थी, वहीं पर एक ट्रक सुरक्षा दीवार को टकराने के बाद फेल हो गया. यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे के दौरान घटित हुई. ट्रक भूतखोरा नाले पर फेल हो जाने से मार्ग का यातायात बाधित हो गया. दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारे लग गई. लेकिन किसी भी अधिकारी ने फेल पडे इस वाहन को वहां से हटाकर यातायात सुचारु करने का प्रयास नहीं किया. नतीजा यह हुआ कि, करीबन 16 घंटे तक इस मार्ग पर जाम लगा रहा और मध्यप्रदेश सहित धारणी की तरफ जानेवाले सभी वाहन इस जाम में फंस गए. कुछ लोगों को यातायात ठप रहने की जानकारी मिलने पर उन्होंने अपने वाहन चिखलदरा मार्ग से मोड दिए और आगे का सफर तय किया. लेकिन जहां ट्रक फेल हो गया था वहां का यातायात करीबन 16 घंटे बाद शुरु हुआ.

Back to top button