बिना नंबर के वाहनों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई
शहर में हो रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं को रोकने की पहल

अमरावती/दि.12 – शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले थाना क्षेत्रों में घटीत हो रही चेन स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशों पर अब शहर में बगैर नंबर वाहनों पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं जिन वाहनों पर नंबर नजर नहीं आ रहे है उन वाहनों पर तत्काल नंबर डलवाये जा रहे है. यहां बता दें कि अमरावती शहर थाना क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से चेन स्नैचिंग की घटनाएं समाने आ रही है. इन चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले चेन स्नेैचरों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं देखी गई है. ऐसे में शहर में बगैर नंबर प्लेट के वाहन लेकर घुमने वाले लोगों पर भी शक की सुईयां घुमने की संभावना रहने से पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने चेन स्नेैचरों पर नकेल कसने के लिए बगैर नंबर, फैन्सी नंबर वाहनधारकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये है. पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करते हुए बगेैर नंबर व फैन्सी नंबर लगाने वाले 22 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर दस्तावेजों के जांचपडताल के बाद वाहनों को डिटेन किया. यहीं नहीं तो पुलिस ने तुरंत वाहन चालकों से नियम के अनुसार नंबर प्लेट भी लगवाई है. यातायात विभाग व्दारा बीते 24 घंटों में कुल 355 केसेस दर्ज किये गए है. यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले और प्रवीण काले के नेतृत्व में यातायात पुलिस कर्मियों ने यह कार्रवाई की.