अमरावतीमहाराष्ट्र

यातायात पुलिस आई एक्शन में, भीडभाड वाले रास्ते हुए क्लियर

डीसीपी बारवकर व एसीपी खताले की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

अमरावती/दि. 4– शहर के इतवारा बाजार, फूटी खिडकी, चांदनी चौक व नागपुरी गेट नाका जैसे क्षेत्रों में सडकों पर हमेशा ही अच्छी-खासी भीडभाड रहती है. साथ ही इस परिसर में सडकों के दोनों ओर हाथठेलों द्वारा जगह घेरकर खडे हो जाने के चलते यातायात भी अवरुद्ध हो जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर आज सुबह सहायक पुलिस आयुक्त संजय खताले व यातायात पुलिस निरीक्षक ज्योति विल्हेकर को साथ लेकर खुद शहर की सडकों पर उतरी और उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों सहित यातायात में व्यवधान डालनेवाले फेरीवालों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की.
उल्लेखनीय है कि, डीसीपी कल्पना बारवकर के आदेश पर शहर यातायात पुलिस विभाग को ट्रिपल सीट वाहनों के खिलाफ 8 दिन तक अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है. जिसके चलते शहर यातायात पुलिस के दोनों विभागों की तीन टिमें सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक व शाम 4 से 7 बजे तक ट्रिपल सीट वाहनों के खिलाफ अभियान में जुट गई है. जिसके तहत आज सुबह शहर के इतवारा बाजार, फूटी खिडकी, चांदनी चौक व नागपुरी गेट नाका परिसर में यातायात विभाग के पथक द्वारा कार्रवाई की गई. इस दौरान खुद डीसीपी कल्पना बारवकर व एसीपी संजय खताले भी मौजूद थे. जिसकी वजह से पूरे परिसर की सडके एकदम क्लियर दिखाई दे रही.

Back to top button