अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

368 वाहन चालकों पर गिरी ट्रैफिक पुलिस की गाज

थर्टी फर्स्ट की रात हुडदंग करना पड गया भारी

अमरावती/दि.1 – बीती रात नये वर्ष का स्वागत करने के चक्कर में शराब पीकर और ट्रिपल सीट बिठाकर वाहन चलाते समय सडकों पर हुडदंग करना 368 वाहन चालकों पर अच्छा खासा भारी पड गया. क्योंकि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ बंदोबस्त में तैनात यातायात पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 18 वाहन चालकों को धर दबोचा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. वहीं 50 वाहन चालकों को ट्रिपल सीट वाहन चलाने के मामले में धरा गया. इसके अलावा 300 वाहन चालकों को तेज रफ्तार वाहन चलाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में चालान थमाया गया.
बता दें कि, थर्टी फर्स्ट नाइट के नाम पर शहर की सडकों पर होने वाले हुडदंग को रोकने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर शहर पुलिस यातायात विभाग की पूर्व एवं पश्चिम शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बंदोबस्त में तैनात किया गया था.

Related Articles

Back to top button