यातायात पुलिस ने वसूला 1.44 करोड का जुर्माना
वर्षभर में 1. 44 लाख वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई
अमरावती /दि. 6– यातायात पुलिस विभाग द्बारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी वाहन चालक नियम तोडकर वाहन चलाते हुए अपनी जान के साथ दूसरों की भी जान खतरे में डालते है. ऐसे नियम तोडनेवाले वाहन चालको के खिलाफ यातायात पुलिस विभाग की ओर से जनवरी से दिसंबर 2021 के बीच चलाए गये अभियान के तहत 1 लाख 43 हजार 612 वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे करीब 1 करोड 44 लाख 16 हजार 100 रूपये का जुर्माना वसूल किया है.
बीते वर्षभर में वाहन चालको द्बारा बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाना, बगैर सीट बेल्ट लगाए, तेज गति से वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, लगेज वाहन में यात्री ले जाना, सिग्नल तोडना, शराब पीकर वाहन चलाना, प्रवेशबंदी का उल्लंघन करना, क्षमता से अधिक तेज गति से वाहन चलानेवाले वाहन चालको के खिलाफ जनवरी से दिसंबर 2021 के बीच यातायात विभाग ने अभियान चलाया. नियमों का उल्लंघन करनेवाले ऐसे 1 लाख 43 हजार 612 वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने 1 करोड 44 लाख 16 हजार 100 रूपये का जुर्माना वसूल किया है.
* 12 माह में वसूला जुर्माना
माह कैसेस जुर्माना
जनवरी 11236 1290400
फरवरी 11463 1948500
मार्च 14804 1764450
अप्रैल 13000 1028650
मई 15528 750000
जून 14932 1019200
जुलाई 11508 722000
अगस्त 11558 687700
सितंबर 11925 1461900
अक्तूबर 11597 802450
नवंबर 7647 933400
दिसंबर 8418 2007450
कुल 143612 14416100