अमरावती

यातायात पुलिस ने कार्रवाई के साथ शुरू किया मास्क वितरण

खबर का ऐसा भी असर...

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – विगत १२ सितंबर को दैनिक अमरावती मंडल के अंक में यातायात पुलिस के सामने से बिना मास्क पहने गुजरनेवाले लोगोें के फोटो प्रकाशित किये गये थे. जिसके बाद यातायात पुलिस ने इस मामले में और अधिक गंभीर होते हुए बिना मास्क पहने सडकों पर घुमनेवाले लोगोें के खिलाफ कार्रवाई को और अधिक कडा कर दिया. साथ ही अब ऐसे बेफिक्र व लापरवाह लोगों को यातायात पुलिस द्वारा चालान के साथ-साथ मास्क भी वितरित किया जा रहा है और घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य तौर पर मास्क पहनने की सख्त ताकीद दी जा रही है. बता दें कि, जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पहली बार बिना मास्क पहने पकडे जाने पर केवल आर्थिक जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है, लेकिन उसी व्यक्ति के दुबारा बिना मास्क पहने पकडे जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है.

trafic-police-amravati-mandal trafic-police-amravati-mandal

(फोटो-अक्षय नागापुरे)

Related Articles

Back to top button