अमरावतीमहाराष्ट्र

समाधान नगर में यातायात की समस्या

युवक कांग्रेस पहुंची पुलिस शाखा

अमरावती/दि. 10– समाधान नगर-आंबेडकर चौक-बस स्थानक चौक मार्ग पर दोपहर 1 से 2 बजे दौरान भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग लेकर युवक कांग्रेस ने आज दोपहर यातायात पुलिस को निवेदन दिया. इससे यहां के लोगों को बडी राहत मिलेगी. उसी प्रकार पास की सभी शालाओं के नन्हें विद्यार्थियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी.

निवेदन देते समय अध्यक्ष वैभव देशमुख, सचिव गजानन इंगोले, वैभव टेकाम, वेदांत उईके, शुभम शिरसाट, गोपाल तायडे, अमोल गवई, चित्तू शिरसाट, किशोर शिरसाट, आकाश ढुराटकर, प्रलय कीर्तनकार, आकाश गेडाम, बालू स्वर्गे, विनोद आठवले, दिलीप चवरे, राजू वाघमारे उपस्थित थे.

Back to top button