अमरावतीमुख्य समाचार

अक्षम कंपनी कर रही समृध्दि पर यातायात नियमन

केवल 30 कर्मचारी है

वाशिम/ दि.11- अमानी महामार्ग पुलिस केन्द्र के पास 28 कर्मचारी और दो अधिकारी ऐसा आधा-अधूरा मानव संसाधन है. इसके बाद भी उनके पास हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृध्दि महामार्ग पर बढती दुर्घटनाए रोकने यातायात नियमित करने और लापरवाह वाहनचालको पर कार्रवाई करने का जिम्मा है. कहने को यवतमाल का इंटर सेप्टर वाहन है. किंतु पर्याप्त कर्मचारियों के अभाव में 97 किमी के भव्य दिव्य मार्ग पर कार्रवाई की गति मंद हो गई है. बडा सवाल है कि हादसों पर कैसे नियंत्रण होगा.
नागपुर-मुंबई 710 किमी 8 लाइन महामार्ग पर दुर्घटनाओं का प्रमाण भी बढा है. अल्पवधि में अनेक यात्रियों की जान चली गई है.
* जनजागृति नहीं
समृध्दि महामार्ग पर राइट लेन का उपयोग कैसे करे, हाय-वे- हिप्नोसिस यानी क्या ? रफ्तार का उल्लंघन करने के क्या परिणाम हो सकते है, आदि प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल रहे है. महामार्ग पर यात्रा करना जोखिमभरा है. यातायात नियमन, जनजागृति और कार्रवाई करने महामार्ग पर अब तक अलग से यंत्रणा नियुक्त नहीं की गई है.

 

Back to top button