मैराथन के लिए यातायात मार्ग में बदलाव
अमरावती/ दि. 24-गुरूकुल बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती निमित्त बुधवार 25 दिसंबर को राज्यस्तरीय हॉफ मैराथन स्पर्धा अटल दौड का आयोजन किया गया है. इस कारण शहर के यातायात मार्ग में बदलाव किया गया है.
इस स्पर्धा में विविध आयुवर्ग के सहभागी स्पर्धकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दौड स्पर्धा के मार्ग पर कोई अनुचित घटना घटित न होने तथा कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए स्पर्धकों की सुरक्षा की दृष्टि से स्पर्धा मार्ग पर सुबह 5 से 10 बजे तक सभी तरह के जड वाहनों का यातायात नियंत्रित किए जानेवाला है. इस कारण पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने मुंबई पुलिस कानून 1951 की धारा 33 (1) (ब) तथा मोटार वाहन कानून 1988 की धारा 115 के तहत अमरावती शहर के मार्ग से आवाजाही करनेवाले सभी जड मालवाहक और यात्री वाहनों को बुधवार 25 दिसंबर को सुबह 5 से 10 बजे तक प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है.