पुलिस आयुक्त को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.04– विगत कुछ दिनों से शहर का तापमान काफी बढ रहा है. वही गर्मी का पारा 40-42 के पार हो रहा है. ऐसी स्थिती को देखते हुए इतनी कडक धूप में एक भी मिनट खडा रहना किसी को गवारा नहीं, वैेंसे में शहर के कई स्थानों पर लगे ट्राफिक सिंग्नल पर काफी देर तक नागरिकों को रुकना पडता है. जिसके चलते नागरिकों व्दारा दोपहर के समय इन ट्राफिक सिंग्नलों को बंद रखने की मांग पुलिस आयुक्त को सौंपे निवेदन के माध्यम से उठाई जा रही है.
निवेदन में कहा गया है कि शहर के प्रमुख चौकों में दिशादर्शक (सिग्नल) दिन में शुरू रहते है. जिसके कारण वाहनचालकों को एक से दो मिनट सिग्नल पर कडी धूप व गर्मी में खडा रहना पडता है. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. साथ ही धूप में खडे लोगों को उष्माघात की आशंका से भी नकारा नहीं जा सकता. इस लिए दोपहर को दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक शहर के सिग्नल बंद रखे जाने की मांग सूचना का अधिकार कार्यकर्ता महासंघ के तालुका अध्यक्ष योगेश पखाले ने पुलिस आयुक्त से निवेदन के माध्यम से किया है.