अमरावती

बोरी से देशी शराब की तस्करी

सीपी स्क्वाड की कार्रवाई

अमरावती/ दि.20 – अवैध शराब बिक्रेता शराब की ढुलाई करने के लिए अलग-अलग पैतरे अपना रहे है. बावजूद इसके पुलिस अवैध शराब बिक्रेताओं पर नकेल कसने का काम कर रही है. पुलिस आयुक्त सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में बनाई गई सीपी स्क्वाड की टीम ने आज बोरी में भरकर देशी शराब के बक्से लेकर जा रहे युवक को दबोचा.
मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को होने वाले ग्रापं. चुनाव के मद्ेदनजर पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया है. वहीं सीपी स्क्वाड की टीम भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब भातकुली थाना क्षेत्र के भातकुली-दर्यापुर रोड पर नाकाबंदी कर अवैध शराब की बिक्री करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. भातकुली के इंदिरा नगर में रहने वाले मुकद्दर खान सिकंदर खान अपनी दुपहिया नंबर एमएच 30/एएल 7548 से बोरी में देशी शराब के पांच बक्से मूल्य 14 हजार 750 रुपयों का माल लेकर जाते हुए दिखाई दिया. उसके पास से दुपहिया व देशी शराब सहित 54 हजार 750 रुपयों का माल जब्त किया गया. इस माल के बारे में पुछताछ करने पर उसने बताया कि, यह शराब आसरा में रहने वाले सतीश बंडीवार का होने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने युवक को भातकुली पुलिस के हवाले किया.

Back to top button