* चार जिलों में बिकट हो चले हैं हालात, जगह-जगह जलजमाव
अमरावती/दि.12- विगत चार दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से समूचे विदर्भ क्षेत्र में आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. आसमान से लगातार बरस रहे पानी की वजह से जमीन पर हर ओर जलजमाववाली स्थिति बन गई है और लगभग सभी जिलों से होकर गुजरनेवाले नदी-नालों में इस समय जलस्तर बढा हुआ है और सभी नदी-नाले पूरे उफान के साथ बह रहे है. जिससे लगभग सभी शहरी, तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रोें में जलजमाव एवं बाढ की स्थिति है. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा नदी-नालों के किनारे रहनेवाले लोगोें को सतर्क रहने हेतु कहा गया है.
बता दें कि, मौसम विभाग के मुताबिक आगामी गुरूवार तक बारिश की यही स्थिति बदस्तुर बनी रहेगी और इस समय गडचिरोली व चंद्रपुर जिलों के लिए मौसम विभाग व प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही अन्य सभी जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी है. जहां पर विगत तीन-चार दिनों से झमाझम बारिश चल रही है. जिसके चलते विदर्भ क्षेत्र के करीब चार जिलों में हालात काफी बिकट हो चले है और कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क देश व दुनिया से टूट चुका है.