अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – गत रोज जन्माष्टमी पर्व पर अमरावती में हर ओर कृष्णजन्मोत्सव की जबर्दस्त धूम रही और शहर के मंदिरों सहित कृष्णभक्त श्रध्दालुओं के घरों में भी बडे हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस समय घरों में रहनेवाले बाल-गोपालों को कान्हा रूप में सजाते हुए लड्डू गोपाल की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गई.
झंवर निवास पर मना जन्माष्टमी
स्थानीय इंद्रभुवन थिएटर के पास स्थित झंवर निवास में स्व. रामविलासजी झंवर की प्रेरणा व स्व. राधाकिसनजी झंवर की कृपा से श्रीमती सुशिलाबाई झंवर के मार्गदर्शन में विगत ७६ वर्षों से जन्माष्टमी पर्व पर प्रति वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. किंतु इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सीमित भक्तगणों की उपस्थिति में पूरी सादगी के साथ श्रृंगार दर्शन के जरिये कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस समय जय गोविन्द झंवर, गोपीकिसन झंवर, रामकिशोर झंवर, दामोदर झंवर, नटवर झंवर, श्रीनिवास झंवर, नवनीत झंवर, दीपेश झंवर, वैभव झंवर तथा रमण झंवर द्वारा भगवान का साजश्रृंगार करते हुए आरती की गई. साथ ही इस समय दीपक उपाध्याय, श्रीकिसन व्यास, आत्माराम उपाध्याय, जुगल राकेचा, बाबूलाल उपाध्याय, प्रेम जाखोटिया, मनमोहन जाजू, रवि ओझा, घनश्याम लड्ढा, विष्णु शर्मा, विशाल जैन, श्याम दुबे, नवीन गोपालिया, विजय राजगुरे, शरद मंत्री की उपस्थिति में भजनों का कार्यक्रम श्री रामदेवबाबा भक्त मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया.
राधाकृष्ण मंदिर में सादगीपूर्ण तरीके से मना जन्मोत्सव
स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत धनराज लेन स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बेहद सादगीपूर्ण ढंग से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी फुलों से आकर्षक सजावट की गई थी और भगवान के विग्रह का अलौकीक श्रृंगार किया गया था. साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए सभी समाज बंधुओं को मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही प्रसाद वितरित किया गया. इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सर्वश्री नंदकिशोर राठी, सुरेश साबू, विजयप्रकाश चांडक, जयप्रकाश सारडा, गोपाल राठी, नरेश झंवर, संजय राठी, दिनेश भूतडा, विठ्ठल बागडी, ओम लड्ढा, संतोष तुपटकर, प्रचार मंत्री संजय राठी तथा मंदिर के पूजारी संजय पाण्डेय, महर्षी पाण्डेय व जगदीश शर्मा ने महत प्रयास किये.
सतीधाम मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनी जन्माष्टमी
स्थानीय रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में बडे हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया. यहां पर रात ९.३० से १२ बजे तक भजन संध्या का आयोजन करने के साथ ही भाविक भक्तों के लिए फेसबुक पेज के जरिये लाईव दर्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. यहां पर भजन गायक दीपक चौधरी व जय जोशी ने एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुती दी. पश्चात रात १२ बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया. इस आयोजन हेतु मंदिर के व्यवस्थापक संजय झुनझुनवाला, जय जोशी, शिवनारायण पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, श्रवण पाण्डेय, विष्णुकांत पाण्डेय, रूपेश पाण्डेय, अशोक जोशी, नविन पाण्डेय, लकी पाण्डेय, ओमप्रकाश जोशी, अक्षय व्यास, सतीश राजपुरिया, सागर गुप्ता, विठ्ठल राव, कपिल देव, अक्षय काले, विजय अग्रवाल आदि ने महत प्रयास किये. यहां पर सोशल डिस्टंqसग के नियमों का पालन करते हुए कृष्णजन्मोत्सव मनाया गया.