अमरावती

ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर, पांच घायल

चालक फरार, मोर्शी रोड की दुर्घटना

अमरावती/ दि. 2- नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के मोर्शी रोड एमआयडीसी गेट के पास एक ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी. यह सडक दुर्घटना 31 दिसंबर की दोपहर 3 बजे उजागर हुई. इस हादसे में ट्रक में सवार ट्रक मालिक के भाई समेत 4 मजदूर घायल हो गए. जबकि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
ट्रक चालक गोपाल पाली ने नांदगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि ट्रक क्रमांक एमएच 34/ ए-1676 से गोबर खाद खाली कर काटपुर, धामणगांव मोर्शी रोड होेते हुए लौट रहे थे. इस दौरान एमआयडीसी गेट के पास ट्रेलर क्रमांक एम.एच.42/ बीपी-0307 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ट्रेलर चलाकर ट्रक को टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में चार मजदूरों के साथ ट्रक मालिक का भाई घायल हो गया. सभी पांचों घायलों को इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. नांदगांव पेठ पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ दफा 279, 337, 338, 185 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button