अमरावतीविदर्भ

 ट्रेलर की डीजल टंकी रास्ते में गिरने से लगी आग

नागपुर-औरंगाबाद ए्नसप्रेस हाईवे के मोगरा फाटे के पास की घटना

प्रतिनिधि/ दि.४ चांदुर रेलवे- नागपुर-औरंगाबाद ए्नसप्रेस हाईवे पर चांदुर रेलवे तहसील के घुईखेड से कुछ दूर मोगरा फाटे के पास एक ट्रेलर की डीजल टंकी निचे गिर जाने के कारण टंकी में आग लग गई. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई. जानकारी के अनुसार नागपुर से एक ट्रेलर औरंगाबाद की ओर लोहे की सामग्री लेकर जा रहा था. इस दौरान रविवार की दोपहर मोगरा फाटे के पास अचानक ट्रेलर डीजल टंकी निचे गिर गई. उसकी वजह से टे्रलर कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गया. मगर निचे गिरने के कारण टंकी में आग लग गई. इस हादसे में किसी तरह की जन व वित्त हानी नहीं हुई है. इस घटना के कारण कुछ देर यातायात बंद हो गया था.

Back to top button