अमरावतीमहाराष्ट्र

बेटी से मिलकर लौट रहे वृद्ध को ट्रेन की धडक

चीख-पुकार के कारण पत्नी बाल-बाल बची

धामणगांव रेल्वे /दि.15– तिवसा तहसील के कुर्‍हा में पुत्री से मिलकर गांव लौट रहे वृद्ध की रेल्वे समपार पर ट्रेन की टक्कर से मृत्यु हो गई. रेल्वे फाटक पर मौजूद लोगों के चीखने-चिल्लाने से उनकी पत्नी बाल-बाल बची. मृत व्यक्ति का नाम किसन रामचंद कावडे (80) हैं. यह घटना शनिवार को हुई.
किसन कावडे यवतमाल जिले के सायखेड घाटंजी के मूल निवासी है. वह बेटी से मिलने कुर्‍हा गये थे. अमरावती में उनका साला रहता है. इसलिए यहां आये, फिर सायखेड जाने 13 अप्रैल को रवाना हुए. उनके पोते ने सुबह 10.30 बजे दोनों कावडे पति-पत्न्ाी को धामणगांव जाने वाले वाहन में बैठा दिया. गांव में उतरकर यवतमाल जाने के लिए बस अड्डे की तरफ निकले. रेल्वे फाटक बंद था. कुछ लोग रेल्व फाटक पार कर जा रहे थे. यह देख कावडे दम्पति भी रेल्वे फाटक पार करने लगा.
अचानक नागपुर की तरफ जा रही मालगाडी आयी और आगे कदम रखते ही मुंबई की ओर जाने वाली सुपर फास्ट टे्रन आ गई. दम्पति घबरा उठा. किसन कावले खुद को संभाल नहीं पाये. वहां मौजूद लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया. जिससे उनकी पत्नी किसी तरह पीछे हटी. इससे उनकी जान बच गई. किंतु ट्रेन की जोरदार टक्कर से किसन कावडे की मौके पर ही जान चली गई. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल आकर पंचनामा किया. कावडे अपने पीछे, पत्नी, 3 पुत्रियों, पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड गये है.

Related Articles

Back to top button