अमरावती/दि.४ – कोरोना महामारी के मद्देनजर कडे लॉकडाऊन के बाद चरणबध्द तरीके से अनलॉक घोषित किए जा रहे है. अनलॉक-४ में ट्रेन शुरू होने के कयासो के बीच केन्द्र सरकार ने इस संदर्भ में संकेत जरूर दिए. लेकिन कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए. सरकार के संकेत के बाद यात्रियों समेत एजेंट,वेंडर, कुली समेत रेलवे पर निर्भर तमाम आश्रित ट्रेनों के पटरी पर लौटने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है. रेल सूत्रों के अनुसार ७ सितंबर के बाद से ट्रेन शुरू होने की संभावना है. लेकिन इसे लेकर स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं होने की बात रेल प्रशासन ने कही है.
२ एक्सप्रेस की बुकिंग जारी
प्रभारी स्टेशन प्रबंधक धमेन्द्र राऊत के अनुसार अनलॉक-४ के तहत २ सितंबर से बडनेरा से गुजरने वाली हावडा-अहमदाबाद तथा मुंबई मेल के लिए बुकिंग शुरू हुई है. हालांकि स्टेशन के टिकट काऊंटर पर लोग चक्कर लगा रहे है, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड रहा है. वर्तमान में सप्ताह में एक दिन दौड़ रही हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में महाराष्ट्र के किसी भी स्टेशन से स्थानीय लोगों को टिकट नहीं दी जा रही है. हावडा इस अहमदाबाद से कोई स्टॉपेज वाले स्टेशन पर उतर सकता है,लेकिन कोई यात्री बीच के स्टेशन से सवार नहीं हो पा रहा है.
कुली,वेंडरों की जिंदगी बेपटरी
विगत ५ माह से ट्रेने पटरी पर नहीं होने से टिकट बुकिंग एजेंट,कुली वेंडर समेत सैकडों की जिंदगी बेपटरी हो गई है. उनके परिवारों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है.अनलॉक में लगभग ९० प्रतिशत जनजीवन सामान्य हो गया है, लेकिन ट्रेन से जुडे लोगों के लिए अब भी स्थिति असमान्य ही है. आय ठप होने से उनके हाल बेहाल हो गये है.यही वजह है कि ट्रेन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
तीन ट्रेनों पर विचार-विमर्श
पता चला हैकि अनलॉक-४ लागू होने के बाद भुसावल रेल मंडल के कार्यालय में हाल ही में आरएम की उपस्थिति में हुई उच्च स्तरीय बैठक में ३ ट्रेन शुरू कराने को लेकर चर्चा हुई,लेकिन बात इसके आगे नहीं बढ़ पायी.
अब तक कोई निर्देश नहीं
अमरावती रेलवे स्टेशन से ट्रेन शुरू होने को लेकर अब तक वरिष्ठो से कोई निर्देश नहीं है इसके चलते बुकिंग शुरू होने का प्रश्न ही नहीं है. वहीं बडनेरा से गुजरनेवाली दो ट्रेनों की बुकिंग बुधवार से शुरू हुई है.
– धमेन्द्र राऊत, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक, अमरावती रेल्वे