अमरावती

ट्रेन ओ ब्रेन स्कूल तथा नाइन लाइन वीएफएक्स आर्ट हब का हुआ शुभारंभ

अमरावती/ दि. 16- देश के पहले ब्रेन ट्रेनिंग स्कूल तथा वीएफएक्स इंस्टिट्युट का गत रोज स्थानीय गाडगे नगर परिसर में समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ. संगाबा अमरावती विद्यापीठ के लाइफ लाँग सायन्स व एक्सीलेंस विभाग के संचालक प्रा. डॉ. श्रीकांत पाटील तथा पोदार इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सुधीर महाजन के हाथों इस नए शिक्षा प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर अमरावती शहर के कई गणमान्य डॉक्टर, सरकारी अधिकारी व अलग-अलग महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे.
आयोजन के प्रारंभ में ट्रेन ओ ब्रेन स्कूल तथा नाइन लाइन वीएफएक्स आर्ट हब इंस्टिट्युट के संचालक अकिलेश सर व ललित सर ने अपने शिक्षा संस्थान सहित यहां उपलब्ध पाठ्यक्रमों के बारे में उपस्थितों को विस्तार के साथ जानकारी दी तथा मौजूदा समय की जरुरतों और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मस्तिष्क के प्रशिक्षण को बेहद जरुरी बताने के साथ ही वीएफएक्स तकनीक को मौजूदा दौर की जरुरत बताई.

Related Articles

Back to top button