अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कसारा से मुंबई की तरफ जानेवाली रेल सेवा ठप

पंचवटी सहित अनेक ट्रेन रद्द

इगतपुरी/दि. 8 – मूसलाधार बारिश के कारण कसारा से मुंबई की तरफ जानेवाली ट्रेन यातायात ठप होने से नाशिक से मुंबई की तरफ जानेवाली पंचवटी एक्सप्रेस सहित अनेक ट्रेन रद्द की गई है. इस कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड रहा है.
मुंबई सहित कल्याण से कसारा परिसर में मूसलाधार बारिश शुरु रहने से मध्य रेलवे के रेल यातायात पर इसका असर हुआ है. पंचवटी एक्सप्रेस इगतपुरी में रद्द की गई है. इसके अलावा अनेक ट्रेन रद्द की गई है. इस कारण नाशिक रोड रेलवे स्टेशन पर अनेक यात्री अटके हुए है. रविवार मध्यरात्रि से फिर से झमाझम बारिश शुरु होने से मुंबई व कसारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भारी मात्रा में जलजमाव होने से मध्य रेलवे के मुंबई व कसारा अप व डाऊन का यातायात ठप हो गया है. इसके अलावा वाशिंद के पास ट्रैक पर रेती और मिट्टी जमा हो गई है. इस कारण चार से पांच घंटे रेल यातायात बंद रहनेवाला है. रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी गई है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है.

Back to top button