अन्य शहरअमरावती

अमरावती के प्रशिक्षू डॉक्टर की गोंदिया में आत्महत्या

सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की घटना

अमरावती /दि.5- जिले के चांदूर रेल्वे में रहने वाले भूषण विलास वाढोणकर (23) नामक प्रशिक्षू डॉक्टर ने गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के चलते गोंदिया सहित अमरावती जिले में भी हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपनी पढाई पूरी कर रहा भूषण वाढोणकर कॉलेज के छात्रावास की इमारत क्रमांक 7 में तीसरी मंजिल पर स्थित डी-31 क्रमांक के कमरें में रहा करता था. जो विगत कुछ दिनों से कुछ तनाव में था और किसी से बातचीत नहीं कर रहा था. रविवार की सुबह भूषण वाढोणकर हमेशा की तरह अपने काम पर गया और शाम को वापिस लौटा. इस समय कमरे मेें साथ रहने वाले प्रशिक्षू डॉक्टर की नाइट ड्यूटी रहने के चलते वह अपने काम पर गया हुआ था. जिसने रात 8 बजे के आसपास कमरे में अकेले रहने वाले भूषण को फोन किया. लेकिन कई बार फोन लगाने के बाद भी जब दूसरी ओर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला, तो उसने आसपास के कमरों में रहने वाले अपने मित्रों को फोन किया और जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा, तो भूषण वाढोणकर पंखें से रस्सी बांधकर बनाए गए फांसी के फंदे पर झुलता दिखाई दिया. यह खबर तुरंत ही गोंदिया के मेडिकल कॉलेज सहित शहर में आग की तरह फैली. जिसकी जानकारी मिलते ही गोंदिया शहर पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं इस घटना से चांदूर रेल्वे में रहने वाले भूषण के परिजनों को भी अवगत कराया गया.

Related Articles

Back to top button