अमरावती
छात्राओं के लिए स्वयंरक्षणार्थ प्रशिक्षण शिविर
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत महर्षी पब्लिक स्कूल का आयोजन
अमरावती/दि.9 – स्थानीय महर्षी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्राओं के लिए स्वयंरक्षणार्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर एसीपी पूनम पाटील, गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के निरिक्षक चोरमले, पीएसआई शुभांगी, व्यवस्थापक प्रशांत राठी, स्वाति राठी, स्कूल के प्राचार्य अरविंद स्वामी व सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.
प्रशिक्षण शिविर में पुलिस निरिक्षक चोरमले ने छात्राओं को कठिण परिस्थिति में मुकाबला कैसे करें, इस संदर्भ में प्रशिक्षण दिया. वहीं एसीपी पूनम पाटील ने साइबर सिक्युुरिटी, सोशल मीडिया का इस्तेमाल वॉटसएप के फायदे और नुकसान व फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि की जानकारी दी और छात्राओं को आत्मसुरक्षा के संदर्भ में मार्गदर्शन किया. अरविंद स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया.