अमरावती

‘निर्यातक्षम संतरा उत्पादन’ विषय पर प्रशिक्षण शिविर

उच्च व तंत्र शिक्षा प्रधान सचिव विकास रस्तोगी का कथन

अमरावती/दि. २७- शिक्षण महर्षि व कृषि रत्न डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहब देशमुख की १२४ वीं जयंती उत्सव के अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शिवाजी कृषि महाविद्यालय में कृषि वनस्पतिशास्त्र विभाग ने संतरा उत्पादकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. शिविर के उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष के रूप में संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मोरेश्वर वानखडे के हाथों हुआ. उन्होंने संतरा कलम संबंध में मार्गदर्शन किया. शिविर दौरान डॉ.देवानंद पंचभाई, प्रा.विनोद राऊत ने संतरा लागत व निर्यातक्षम संतरा उत्पादन व बिक्री व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य डॉ.नंदकिशोर चिखले ने रखी. एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे. संचालन प्रा.वी.एम.गेडाम ने किया. आभार प्रा.राजेंद्र पाटील ने माना.

Related Articles

Back to top button