अमरावती

नौकरी के नाम पर 15 हजार रुपए में ट्रेनिंग!

कई शिकायत के बाद गाडगे नगर पुलिस ने शुरु की जांच

* मल्टी नेैशनल कंपनी एसआईएस लिमिटेड के दस्तावेजों खंगाले जा रहे है
अमरावती/ दि.1 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के भातकुली पंचायत समिति स्थित हॉल किराये पर लेकर एसआईएस लिमिटेड नामक मल्टी नैशनल कंपनी चलाई जा रही है. यहां सुरक्षा जवान, सुरक्षा अधिकारी जैसी कई नौकरियां स्थायी तौर पर देने का दावा करते है. 15 हजार रुपए विद्यार्थियों से लेकर ट्रेनिंग दी जा रही हेै, ऐसी कई शिकायतें पुलिस को प्राप्त होने के बाद गाडगे नगर पुलिस ने वहां जाकर जांच के लिए दस्तावेज बरामद किये है. फिलहाल यहां किस हद तक सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है. उसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी, ऐसी जानकारी गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने दी.
जांच के लिए पुलिस का दल जब उनके कार्यालय पहुंचा, उस समय सुभाषचंद्र महापाटकर नामक व्यक्ति उपस्थित था. पुलिस ने संबंधितों से पूछताछ की. उन्होंने उनकी कंपनी पंजीकृत है, भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के अनुसार अमरावती जिले के युवाओं के लिए 600 जगह के लिए परमनंट नोैकरी के लिए मेगा भर्ती ली जा रही है. 10 वीं पास या फेल प्रत्याशियों को 12 से 18 हजार रुपए, ग्रैज्युएशन करने वाले प्रत्याशियों को 3 लाख 50 हजार रुपए वेतन का दावा किया जा रहा है. कार्यस्थल उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र, होटल क्षेत्र, मेट्रो कार्पोरेट क्षेत्र, एअरपोर्ट, पुरातन विभाग आदि का उल्लेखन उनके पॉम्प्लेट में किया है. उन्होेंने भर्ती की तारीख भातकुली, धामणगांव रेलवे, चांदूर रेलवे, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार, वरुड, धारणी में क्रमानुसार आज से रोजाना 10 तारीख तक घोषित कर रखी है. अब देखना यह है कि जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड होता है या और कुछ निकलता है, यह पुलिस की जांच के उपर निर्भर है.

Related Articles

Back to top button