अमरावतीमहाराष्ट्र
शिराला में स्मार्ट कॉटन अंतर्गत किसानों को दिया प्रशिक्षण
कृषि से संबंधित विविध योजनाओं की दी जानकारी
शिराला /दि. 2– कृषि विभाग तहसील अधिकारी द्वारा स्मार्ट कॉटन अंतर्गत कपास की फसल निकालने के पूर्व किसानों को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर श्रीराम व कृषिवल बचत गुट की महिला किसान उपस्थित थी.
मार्गदर्शक ग्रेडर विजय हरणे ने महिला किसानों को स्मार्ट कॉटन अंतर्गत कपास चुनने की प्रक्रिया, कपास के गाठे तैयार करना व ऑनलाइन विक्री के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही कृषि सहायक मारुती यादव ने उपस्थित महिला किसानों को कृषि व कृषि से संलग्न सविस्तर जानकारी दी. इस समय बीटीएम रुपाली चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक भूषण देशमुख, वलगांव मंडल कृषि अधिकारी नीता कवाने, समाजसेवक बी. आर. वानखडे तथा बडी संख्या में महिला किसान उपस्थित थे.