अमरावती

शिक्षक विधायक पद के चुनाव हेतु स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य पथकों की भी तैनाती होगी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – विधान परिषद सीट के लिए अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आगामी १ दिसंबर को मतदान होगा. ऐसे में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य पथक की भी नियुक्ती की जा रही है. जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया के समय किये जानेवाले कामों का प्रशिक्षण देना शुरू किया गया है. इसके तहत गत रोज करीब ८० स्वास्थ्य कर्मचारियों को इस संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया. स्थानीय नियोजन भवन में निवासी उपजिलाधीश डॉ. नितीन व्यवहारे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी वर्षा पवार तथा मनपा के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विशाल काले की प्रमुख उपस्थिति में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. इस समय सभी प्रशिक्षणार्थी, स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि, मतदान केंद्र में बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाये. कोरोना संक्रमित अथवा आयसोलेशन में रहनेवाले मतदाताओं को डाक मतपत्रिका की सुविधा दी जा रही है. साथ ही यदि मतदान केंद्र पर आनेवाले किसी मतदाता में बूखार सदृश्य लक्षण दिखाई देते है, तो उन्हें टोकन देकर अपरान्ह ४ बजे के बाद मतदान करने हेतु मतदान केंद्र पर आने कहा जाये. मतदान के दिन यदि किसी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आती है, तो उन्हें पीपीई कीट दी जाये.

लक्षण रहनेवाले अथवा संक्रमित रहनेवाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में स्वतंत्र तौर पर बैठने हेतु आयसोलेशन कक्ष की व्यवस्था हो. मतदाताओं की पहचान करने हेतु उन्हें मात्र कुछ देर के लिए अपना मास्क हटाने की अनुमति दी जाये. और यह प्रक्रिया काफी जलदगति से बेहद कम अवधि में पूर्ण की जाये. पूरी सजगता व सतर्कता के साथ यह प्रक्रिया पूर्ण की जाये. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैqनग व सैनिटाईजर आदि की सुविधा भी रखी जाये. इस आशय के निर्देश भी इस समय सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिये गये है.

Related Articles

Back to top button