अमरावती/दि.21-राष्ट्रीय कुष्ठरोग निर्मुलन कार्यक्रम अंतर्गत महाराष्ट्र शासन के आरोग्य विभाग द्वारा 31 जनवरी से 15 फरवरी तक कुष्ठमरीज खोज मुहिम चलाई जाएगी. इसके तहत सहायक संचालक, आरोग्य सेवा अमरावती व वैद्यकिय आरोग्य अधिकारी मनपा अमरावती के मार्गदर्शन में जिला प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. शहरी स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकिय अधिकारी, आरोग्यवर्धिनी केंद्र के वैद्यकिय अधिकारी, पीएचएन, एएनएम व एमपीडब्ल्यू का प्रशिक्षण पर्यवेक्षीय नागरी कुष्ठरोग पथक अमरावती की वैद्यकिय अधिकारी डॉ. विनंती नवरे ने लिया.
इस प्रशिक्षण में वार्डनिहाय कृति प्रारूप, खोजपथक के सदस्यों का चयन, कार्यक्षेत्र में अभियान की प्रसिद्धी, आरोग्य शिक्षण कार्यक्रम, मुहिम का प्रभावी संनियंत्रण व पर्यवेक्षण इस विषय पर मार्गदर्शन और चर्चा की गई. मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभियान दौरान आशा स्वयंसेविका व पुरुष स्वयंसेवक तथा स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे. कुल 241 टीम व 48 पर्यवेक्षकों का इसके लिए चयन किया गया है. राज्य सरकार के मार्गदर्शक सूचना नुसार इस मुहिम को सफल बनाने के लिए के लिए संनियंत्रण करने का आह्वान सहायक संचालक डॉ. पूनम मोहोकार ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अवैद्यकिय पर्यवेक्षक पन्हाले ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोनार, इंगले, धुडे, पीटर, दहिवले, केने, गावंडे ने सहयोग किया.