अमरावती

साइबर सिक्युरिटी विषय पर संचालकों एवं अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

अभिनंदन बैंक द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अमरावती /दि. १४  – अभिनंदन बैंक द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संचालकों एवं कर्मचारियों के लिए १० व ११ फरवरी को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. मुख्य कार्यालय के कर्मचारी व आयटी विभाग के कर्मचारियों को साइबर सिक्युरिटी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. साइबर सिक्युरिटी विषय पर मुंबई के रविकिरण मक्कीकर व सायली मेहंदले द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. पॉवर प्वाइंट द्वारा दिए गए इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों को अनेक उदाहरण देकर बैंक को सायबर सिक्युरिटी द्वारा कैसे सतर्क रहा जा सकता है, इस संबंध में जानकारी दी गई. प्रशिक्षणार्थियों के अनेक प्रश्नों का समाधान भी किया गया. ११ फरवरी को बैंक के संचालक मंडल और बैंक के सभी कर्मचारियों के लिए साइबर सिक्युरिटी व बैंकिंग क्षेत्र का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण लिया गया. दीप प्रज्वलन करने के पश्चात मुंबई के रविकिरण मक्कीकर, सायली मेहंदले तथा महेश सहकारी बैंक पुणे के महाव्यवस्थापक श्रीकांत जाधव का पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिह्न प्रदान कर सत्कार किया गया. प्रशिक्षण की प्रस्तावना बैंक के अध्यक्ष डॉ.विजय बोथरा ने रखी. इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र बरडिया, संचालक हुकूमचंद डागा, कंवरीलाल ओस्तवाल, राजेंद्र सिंघई, राजेंद्र भंसाली, किशोर बोकरिया, गौरव लुनावत, नवीन चोरडिया, अरूण कडू सहित संचालक व व्यवस्थापक मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन गांग तथा सदस्य सीए श्रेणिक बोथरा उपस्थित थे. कार्यशाला के प्रथम सत्र में रविकिरण मक्कीकर ने सायबर सिक्युरिटी के संबंध में बैंक के कर्मचारियों को बरती जाने वाली सावधानी के बारें में विस्तृत जानकारी दी. द्वितीय सत्र में श्रीकांत जाधव ने पारदर्शकता व विश्वास का मेल साधकर ग्राहकों को तत्पर सेवा प्रदान करना आवश्यक बताया. कर्मचारियों को दैनंदिन काम में वारिस कानून, कर्ज तारण, एसएआरएफएईएसआय अ‍ॅक्ट २०२२ की धारा ४९ के संबंध में जानकारी सटीक पद्धति पॉवरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा उपस्थितों को दी. संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे तथा आभार प्रदर्शन सलील चिंचमलातपुरे ने किया. कार्यशाला में संचालक व उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल उगले ने मार्गदर्शन किया. कार्यशाला को सफल बनाने संदीप केवाले, गणेश राऊत, शिरिष ओक, अविनाश जोगदंड, भीमराव खडसे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button