अमरावती

छात्रों को फुली होम ऑटोमेशन डिवाइस बनाने का दिया प्रशिक्षण

अमरावती / दि. १८– छात्रों के लिए स्थानीय अभिजीत मेन अकेडमी में प्रोजेक्ट डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन हाल ही में किया गया. इस वर्कशॉप में छात्रों को फुली होम ऑटोमेशन डिवाइस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रा. अभिजीत मेन, प्रा. नितिन जाजू व प्रा. अनिकेत गणेशे के मार्गदर्शन में अकेडमी द्वारा छात्रों के लिए किताबी ज्ञान के साथ ही प्रैक्टिकल ज्ञान पर बल दिया जाता है और इसी संदर्भ में विविध आयोजन करती है. इसी के तहत एमडीबी इलेक्ट्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर छात्रों को ‘फुली होम ऑटोमेशन डिवाइस’ बनाने का प्रशिक्षण वर्कशॉप के माध्यम से दिया. दो दिवसीय वर्कशॉप का विद्यार्थियों ने लाभ उठाया. इस वर्कशॉप में एमडीबी इलेक्ट्रोसाफ्ट की ओर से मंगेश भारती, अक्षय कावले, अभिषेक मोडक, अंशुमन मोडक, अनुपम नेरकर, गौरव डांगरे, श्रेयस सालवे,श्रेयस गावंडे, अथर्व येलगुंडे, ऋषिकेश राऊत ने मार्गदर्शन दिया. वर्कशॉप के अंत में सभी सहभागी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. साथ ही अमन शेंडे और आंचल ढुमोने को उनके प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित भी किया गया. साथ ही विनया लेंडे को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया.

 

Related Articles

Back to top button