आधार ऑपरेटर का प्रशिक्षण संपन्न

अमरावती/दि. 25– जिलाधिकारी सौरभ कटियार के मार्गदर्शन में हाल ही में जिलाधिकारी कार्यालय में आधार ऑपरेटर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. जिलाधिकारी ने जिले के सभी शासकीय आधार केंद्र चालकों द्वारा आधार पंजीयन करते समय उचित सबूत व उनकी सच्चाई जांच कर पंजीयन करने की सूचना दी है. इसमें लापरवाही बरतने पर जुर्माने और सजा के प्रावधान की भी इस अवसर पर जानकारी दी गई.
निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार, अधीक्षक नीलेश खडके, तहसीलदार प्रशांत पडघम, जिला प्रकल्प व्यवस्थापक जुनेद शेख, वरिष्ठ सहायक अभियंता आशीष विधले, जिला आधार समन्वयक मिलिंद गोंडसे, जिला आधार समन्वयक गोकुल येवले सहित प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा आधार ऑपरेटर का प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई प्रादेशिक आधार कार्यालय के मुख्य प्रशिक्षक यूआईडीएआई कीर्ति मदलानी, विनय नागदिवे, आधार मुंबई कार्यालय के प्रतिनिधि अनिल मराठे इस अवसर पर उपस्थित थे. प्रशिक्षण में जिले से 170 आधार ऑपरेटर व सुपरवाइजर उपस्थित थे. आधार ऑपरेटर परिवेक्षक को आधार पंजीयन व अपडेट करने का मानक बताया गया. ऑपरेटर व परिवेक्षक को प्रत्यक्ष आधार पंजीयन व अपडेट करते समय आनेवाली तकनीकी परेशानी समझाकर उस पर उपाय बताया गया. साथ ही उपस्थित आधार ऑपरेटर की तरफ से पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए. प्रशिक्षण की प्रस्तावना निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने की. नागरिकों को आधार नियमों का कडाई से पालन करने की सूचना भी दी गई.