अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनावी ड्यूटी पर आए बीएसएफ और सीआईएसएफ के जवानों को प्रशिक्षण

600 होमगार्ड भी शामिल हुए प्रशिक्षण में

* पुलिस अधिकारियों ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि. 16 – आगामी 20 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन सुसज्ज हो गया है. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अन्य राज्यों से ड्यूटी पर तैनात रहने आए बीएसएफ, सीआईएसएफ और होमगार्ड के जवानों को आज शनिवार 16 नवंबर को शहर पुलिस आयुक्तालय में अधिकारियों द्वारा चुनावी प्रशिक्षण दिया गया.
विधानसभा चुनाव का बुधवार 20 नवंबर को मतदान होनेवाला है. चुनाव शांतिपूर्वक और भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए जिला चुनाव विभाग और पुलिस प्रशासन सुसज्ज हो गया है. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 345 मतदान केंद्र है. शहर में कानून व सुव्यवस्था अबाधित रहे और आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन होने के लिए परप्रांतो से अतिरिक्त बंदोबस्त भी बुलाया गया है. अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में बडनेरा और अमरावती विधानसभा क्षेत्र के अलावा तिवसा विधानसभा क्षेत्र का कुछ भाग आता है. इसके लिए बीएसएफ के 80 जवानों की एक कंपनी, सीआईएसएफ के 220 जवानों की एक कंपनी, मध्य प्रदेश के सीआरपीएफ के 100 जवानों की एक कंपनी और 600 होमगार्ड का बंदोबस्त बुलाया गया है. इन सभी जवानों को आज पुलिस आयुक्तालय में चुनावी प्रशिक्षण दिया गया. सहायक आयुक्त संजय खताडे, सहायक पुलिस निरीक्षक रितेश राऊत और नीलेश गावंडे ने इन सभी जवानों को प्रशिक्षण दिया. मतदान प्रक्रिया के समय अपना कर्तव्य कैसे निभाना, कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने, आचार संहिता का सभी तरफ कडाई से पालन हो, चुनाव ड्यूटी में किसकी क्या जिम्मेदारी रहती है आदि बाबत प्रशिक्षण दिया गया. बता दे कि, इसके पूर्व स्थानीय पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया जा चुका है. चुनावी प्रचार 18 नवंबर की शाम 5 बजे समाप्त होते ही सभी तरफ चुनावी बंदोबस्त कडा तैनात किया जानेवाला है.

Related Articles

Back to top button