अमरावतीमहाराष्ट्र

‘मुझे भी कुछ कहना है’ विषय पर प्रशिक्षण

जेसीआई अमरावती सेंचुरियन का आयोजन

अमरावती/दि.25-जेसीआई अमरावती सेंचुरियन ने सर्वसाधारण सभा का आयोजन करते हुए मुझे भी कुछ कहना है अर्थात इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग इस विषय पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल राठी द्वारा होटल वंदू इंटरनेशनल में लिया गया. इस प्रशिक्षण के दौरान अनिल राठी ने समय की मर्यादा, समय का सदुपयोग, तथा प्रभावी रूप से वक्ता के क्या-क्या कर्तव्य होते हैं और वक्ताओं ने किस तरह अपने शब्दों को लोगों तक पहुंचाने की कला का यहां पर प्रशिक्षण किया.
इस अवसर पर अध्याय के वरिष्ठ मार्गदर्शक उमेश पनपालिया, भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ. सागर धनोदकर, अंचल अधिकारी अनिरुद्ध राठी, इमीडिएट पेस्ट प्रेसिडेंट मयूर हेडा प्रमुखता से उपस्थित थे. तत्पश्चात सभा में सभी जेसी मेंबरों ने अपना अपना परिचय देकर सभा को संबोधित किया. साथही महिला समूह तथा प्रथम महिला सरिता सोनी द्वारा लिए गए विविध कपल गेम, ग्रुप गेम का आनंद सभी जेसी मेंबरों ने लिया. इस प्रकल्प को सफल बनाने डॉ. स्वप्निल लड्डा, मुकेश मेघानी, रवि बजाज, सलोनी सोनी, राज पनपलिया, अंकित काकानी, अमित मुंद्रा, योगेश सोनी, जया राठी, हरीश तापड़िया, राजू राठी, सोनिया मूंदड़ा, श्वेता तापड़िया, भूतपूर्व महिला समूह शीतल हेड़ा, राशि पनपालिया, संजय गट्टानी, महेश मोहना, नरेंद्र छावछारिया, प्रवीण कालंद्री, कीर्ति सोनी, डॉ नवीन सोनी, स्वामी जम्बुलकर, अनीता शर्मा, दीपा लड्ढा ने प्रयास किए. तथा आभार प्रदर्शन हर्षित पच्चीगर द्वारा किया गया.

Back to top button