प्रतिनिधि/दि.३
अमरावती – खेतहर मजदूरों को कौशल्य आधारित प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. राज्य के लगभग १ लाख खेतहर मजदूरों को प्रशिक्षित करने का उद्दिष्ठ कृषि विभाग की ओर से रखा गया है. इसका लाभ जिले के अधिकाधिक खेतहर मजदूर बंधुओं को दिलाने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए. यह जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने दी. इस बार फसलों पर छिडकाव का कार्य बडे पैमाने पर किया जाएगा. कपास आदि प्रमुख फसलें रहने वाले क्षेत्रों में कीटनाशक छिडकाव का कौशल्य आधारित प्रशिक्षण खेतहर मजदूरों को देने का कार्यक्रम प्राथमिकता से शुरु किया गया है. इस प्रशिक्षण को अमल में लाकर प्रशिक्षण देने वाले खेतहर मजदूरों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. हाल की स्थिति में कपास और मकई फसल पर छिडकाव का कार्य बडे पैमाने पर किया जाना है. यह मुख्य फसले रहने वाले क्षेत्र में कीटनाशक छिडकाव करने वाले मजदूरों को छिडकाव करने की कौशल्य आधारित प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम प्राथमिकता से आयोजित किया गया है. ताकि कीटनाशक का उचित उपयोग किया जा सके. व मजदूरों की सुरक्षितता को बरकरार रखा जा सके. इसके अलावा कृषि शाला व विविध माध्यमों से यह उपक्रम चलाया जाएगा इसका नियोजन भी किया जा रहा है. यह जानकारी जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी विजय चव्हाले ने दी. प्रशिक्षण को लेकर जिले के आत्मा प्रकल्प संचालक, जिलाधिक्षक कृषि अधिकारी और तहसील कृषि अधिकारी के समन्वय से प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया जाएगा.