अमरावती

नवनियुक्त 46 सरपंचों को प्रशिक्षण

राज्य ग्रामीण विकास संस्था,यशदा व ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – राज्य ग्रामीण विकास संस्था,यशदा व ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान में अचलपुर पंचायत समिति व बाभूलगांव (यवतमाल) पंचायत समिति अंतर्गत 46 गांवों के नवनियुक्त सरपंचों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हाल ही में हुआ.
अमरावती, अकोला व यवतमाल जिले के नवनियुक्त सरपंचों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अंतर्गत ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया जा रहा है. सरपंच अधिकार व कर्तव्य, 15 वां वित्त आयोग, हमारा गांव हमारा विकास, ग्रामपंचायत कृति विकास लेखाजोखा, मनरेगा, आपत्ति व्यवस्थापन, कोविड-19 के लिए ग्रामीण भाग में ली जाने वाली दखल, सुशासन व शाश्वत विकास, ई-ग्राम स्वराज्य तथा अन्य विषयों पर व्यवस्थापन खेल, व्याख्यान, गट चर्चा, रोल प्ले आदि माध्यमों से प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण के समापन समारोह उपायुक्त शरद कुलकर्णी की उपस्थिति में संपन्न हुआ. आभार प्रदर्शन ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य डॉ. अमोल महल्ले ने किया.

Related Articles

Back to top button