अमरावती/दि.30 – राज्य प्रशिक्षण नीति व वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अमरावती संभागीय सुचना कार्यालय अंतर्गत पांचों जिले के सुचना कार्यालय कर्मचारियों के लिए लेखा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सहसंचालक लेखा व कोषागार कार्यालय के माध्यम से इस प्रशिक्षण का आयोजन जिला प्रशिक्षण संस्था में किया गया. 25 कर्मचारियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया.
संभागीय आयुक्त कार्यालय के लेखाधिकारी रविंद्र जोगी, सहायक लेखाधिकारी प्रीति वाकोडे ने प्रशासन के सेवा विषयक मामले, आस्थापना, लेखा शाखा को लेकर प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन किया. प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षक कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष कामों में जाने वाली दिक्कतें समझकर उनका निराकरण कराया. प्र. उपसंचालक हर्षवर्धन पवार ने अपने प्रास्ताविक से इस प्रशिक्षण के उद्दिष्ठों की जानकारी दी. सहायक संचालक अपर्णा यावलकर ने आभार प्रदर्शन किया. संस्था की प्राचार्य तथा उपसंचालक शिल्पा पवार के मार्गदर्शन मेें कोर्स समन्वयक राजेश्वरी देशपांडे, लेखाधिकारी रविंद्र वानखडे, वरिष्ठ लिपिक आशिष पेटकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किये.