जेसीआई के नवनियुक्त ऑफिसर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला
अंचल अधिकारी संगोष्ठी का जेसीआई अचलपुर मेलघाट द्वारा आयोजन
अमरावती/दि.21 – महाराष्ट्र राज्य जेसीस के करीबन 30 जिलों से सभी नवनिर्वाचित एवं नवनियुक्त ऑफिसर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम झोट्स 20 फरवरी की सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होटल गौरी इन में आयोजित किया गया था. इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य से 40 ऑफिसर्स ने प्रशिक्षण लिया.
कार्यशाला में पायलट फैकल्टी के रुप में जेसीआई सिनेटर संजय आचलिया, राज्य अध्यक्ष 2004 को पायलट फेकल्टी के रुप में अध्यक्ष 2006 विजय काकानी व राज्य अध्यक्ष 2014 भरत शर्मा ने इन ऑफीसर को प्रशिक्षण दिया. जेसीआई जोन 13 के अध्यक्ष सौरभ बरडिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय अंचल अधिकारी संगोष्ठी का आयोजन जेसीआई अचलपुर मेलघाट द्वारा किया गया. पायलट फैकल्टी जेसीआई सिनेटर संजय आंचलिया ने कार्यक्रम में संपूर्ण वर्षभ़र जेसीआई इंटरनेशनल जेसीआई इंडिया व जेसीआई महाराष्ट्र राज्य के कार्यक्रमों को राज्य के कोने-कोने में किस तरह से पहुंचाई, उन्हें किस तरह से आयोजित करवाएं. पूर्व अध्यक्ष भरत शर्मा ने मीटिंग किस तरह से होनी चाहिए, इसका मॉक के साथ उसकी जानकारी, कार्यप्रणाली क्या होती है, विषय सूची क्या होती है. मीटिंग में किस तरह से अपने विषय को रखना चाहिए. इस पर अपने विचात स्पष्ट किए. वहीं पूर्व महाराष्ट्र राज्याध्यक्ष विजय काकानी ने सभी एटिकेट्स व मैनर्स, हेल्दी कम्युनिकेशन स्किल के लाभ व ड्यूटीज तथा रिस्पांसिबिलिटीज विषय पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष आरती खंडेलवाल, जेसी राजेश अग्रवाल, जेसी पंकज शर्मा, जेसी अमित भंसाली, जेसी मोना शर्मा, जेसी चारुदत्त चौधरी, जेसी रवि गुप्ता,जेसी दीपक सराफ,जेसी गौरव धिंगरा,जेसी नितिन अग्रवाल,जेसी आकाश श्रीवास्तव,जेसी डॉली गुप्ता, जेसी कोमल श्रीवास्तव,जेसी नीलेश मांडले व जेसीआई अचलपुर मेलघाट के सदस्यों ने प्रयास किया.