एसआरपीएफ में प्रशिक्षण कार्यशाला
आपदा व्यवस्थापन जनजागृति सप्ताह के तहत जिला आपदा व्यवस्थापन का आयोजन
अमरावती/दि.14– जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण व राष्ट्रीय आपदा राहत दल क्रमांक 5 पुणे एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा व्यवस्थापन जनजागृति सप्ताह अंतर्गत राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्रमांक 9 अमरावती मेें प्रशक्षिण जनजागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
इस कार्यशाला में बाढ, आग, बिजली, प्रथमोपचार और दुर्घटना आदि आपदा के समय उपलब्ध साहित्य के जरिए स्वयं तथा अन्यों की जान कैसे बचाना इसको लेकर प्राथमिक उपचार सीपीआर बाबत प्रत्याक्षिक प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यशाला में सहायक समादेशक सुरेश कराले तथा आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, निरीक्षक नागापुरे, अग्निशमन विभाग के अनवर उपस्थित थे. प्रात्यशिक प्रशिक्षण एनडीआरएफ पुलिस निरीक्षक यादव और टीम ने जिला खोज व बचाव दल के कर्मचारियों को तथा दमकल विभाग के कर्मचारियों को दिया.
* धारणी में भी प्रशिक्षण
जिला आपदा व्यवस्था अधिकारी की मौजूदगी धारणी के उपविभागीय कार्यालय में भी प्रशिक्षण जनजागृति कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में उपविभागीय अधिकारी, धारणी के तहसीलदार, पांच मंडल अधिकारी, 30 पटवारी, 20 कर्मचारी, वसंतराव नाईक महाविद्यालय के एनएसएच के 35 विद्यार्थी, 15 आपदा मित्र ऐसे कुल 110 से 120 लोग उपस्थित थे. प्रात्यशिक प्रशिक्षण एनडीआरएफ पुलिस निरीक्षक यादव तथा जयस्वाल के दल ने दिया.