अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – राकांपा युवक कांग्रेस द्वारा संवाद कौशल्य विषय पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुगल मिट के माध्यम से किया गया. कार्यशाला में संवाद कौशल्य विषय पर दिनेश गाडगे ने प्रशिक्षणार्थियों के साथ संवाद साधा. संवाद यानि क्या, संवाद का इतिहास, संवाद के माध्यम व सोशल मीडिया के बदलते प्रारूप आदि विषयों पर दिनेश गाडगे ने अपने मत प्रस्तुत किए. हालिया स्पर्धात्मक दौर में बरकरार रहने के लिए अपने व्यक्तित्व में बदलाव लाकर कला कुशलता को आत्मसात करने की बात भी उन्होंने कही. आगे उन्होंने वक्तृत्व कौशल्य विषय पर बतलाया कि भाषण देना भयावह नहीं बल्कि वक्तृत्व को साध्य करने का प्रयास है. प्रभावी इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास व प्रैक्टीस इन त्रिसूत्री का उपयोग कर चिंतन व पठन पर ध्यान देने पर निश्चित ही सफलता मिल सकती है.
यह कार्यशाला राकांपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशील गावंडे की संकल्पना में आयोजित की गई. संचालन भातकुली तहसील अध्यक्ष अमोल पाटिल भारसाकले ने किया. आभार चांदूररेलवे तहसील अध्यक्ष आदेश राजनेकर ने किया. कार्यशाला में अमोल भारसाकले, दीक्षित गावंडे, दिनेश गाडगे, मनोज गावंडे, ऋत्विक गावंडे, सुशील गावंडे, अंकुश घरड, अक्षय गिलबे, अनिरूद्ध होले, गजानन जलकर, राहुल जोशी, अमर कुकडे, सुशील निमकर, सचिन निर्मल, फिरोज पठाण, मयूर पाटिल, मंगेश पोलहाड, कुलदीप पोटे, आदर्श राजनेकर, प्रफुल सानप, भूषण शेटे, साहिल सोलीव, वैभव ठाकरे, आकाश तिखिले, निखिल वडूरकर आदि शामिल हुए.