कार्यस्थल पर महिला पर लैंगिक अत्याचार अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला
मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में आयोजन

अमरावती/दि.28– अमरावती मनपा अंतर्गत महिला शिकायत समिति (विशाखा समिति) के संयुक्त तत्वावधान में कार्यस्थल पर महिला का लैंगिक अत्याचार अधिनियम 2013 अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला गुरुवार 27 मार्च को सुबह 11 बजे विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में संपन्न हुई.
प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, मुख्य लेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के के हाथों हुआ. इस अवसर पर सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, कार्यालय अधीक्षक नंदकिशोर पवार, बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रतिभा आत्राम उपस्थित थे. इस अवसर पर मान्यवरों का पौधे देकर स्वागत किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मान्यवरों के हाथों सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर इस प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई. इस प्रशिक्षण में सुखाय फाउंडेशन की संचालिका सारिका वानखडे ने कहा कि, महिलाओं ने किसी भी दबाव में न आते हुए सामने आकर उनके साथ हुए शोषण बाबत शिकायत दर्ज करनी चाहिए तथा प्रशिक्षण में प्राप्त होने वाली जानकारी पर अमल कर प्रत्यक्ष काम करना चाहिए. 10 अथवा 10 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी वाले शासकीय-निजी कार्यालय के लिए शहरस्तर पर स्थानीय शिकायत निवारण समिति गठित की गई है. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सुखाय फाउंडेशन की संचालिका सारिका वानखडे ने कार्यस्थल की महिलाओं को लैंगिक अत्याचार अधिनियम 2013 अंतर्गत विविध धाराओं की जानकारी दी. प्रास्ताविक वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रतिभा आत्राम ने किया. इस कार्यशाला में सभी महिला अधिकारी, कर्मचारी व कंत्राटी महिला कर्मचारी उपस्थित थी. संचालन व आभार प्रदर्शन दिपाली कोठेकर ने किया. प्रशिक्षण सफल करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अथक परिश्रम किया.