अमरावती

मुंबई, पुणे रूट की रेलगाडियां मई तक हाउसफुल्ल

कोरोनाकाल में भी जमकर हो रहा यात्रियों का आवागमन

अमरावती/दि.25 – कोरोनाकाल में विशेष रेलगाडियां शुरू रहते समय मुंबई व पुणे हेतु चलायी जानेवाली रेलगाडियों में आगामी मई माह तक आरक्षण की स्थिति हाउसफुल्ल है. विशेष रूप से मुंबई रूट पर गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस व अमरावती मुंंबई अंबा एक्सप्रेस तथा पुणे रूट पर नागपुर-पुणे गरीब रथ को यात्रियों द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि, रेल विभाग द्वारा 15 मार्च से 9 जून के दौरान विशेष रेलगाडियों को पूर्ववत जारी रखने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में भले ही इस समय कोविड संक्रमण की रफ्तार बढ रही है, किंतु बावजूद इसके लंबी दूरीवाली गाडियां जून माह तक रेल यात्रियों की सेवा में कायम रहेगी. यह पूरी तरह स्पष्ट है. ऐसे में लोगों ने स्कूल व कॉलेजों की छुट्टियों का गणित जोडते हुए रेलगाडियों का अग्रीम आरक्षण पहले ही करा रखा है. जिसकी वजह से मुंबई व पुणे रूट की रेलगाडियों में मई माह तक हाउसफुल्लवाली स्थिति है. उल्लेखनीय है कि, इन दिनों मुंबई व पुणे में कोविड संक्रमितों की संख्या बडी तेजी से बढ रही है. ऐसे में वहां से वापिस लौटनेवाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. विशेष रेलगाडियों में आरक्षण के लिए अतिरिक्त पैसे अदा करने के लिए भी लोग तैयार है. इस समय अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस, गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस, हावडा-मुंबई सुपर डिलक्स, नागपुर-पुणे एक्सप्रेस तथा नागपुर-पुणे गरीब रथ में मई माह तक आरक्षित सीटें हाउसफुल्ल है.

Related Articles

Back to top button