अमरावतीमुख्य समाचार

नया अमरावती से प्रयागराज-अयोध्या तक चलाए ट्रेन

भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा शहराध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा की मांग

* केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.22 – भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के शहराध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने नया अमरावती से नरखेड मार्ग होते हुए प्रयागराज, अयोध्या ट्रेन शुरु करने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे को ज्ञापन सौंपा. दानवे ने मिश्रा की मांगों पर गंभीरता से विचार कर सार्थक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.
भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के शहराध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने ज्ञापन में कहा है कि, महाराजा दशरथ की माता इंदुमति (कौंडण्यपुर) विदर्भ कन्या थी. यहीं पर देवी रुख्मिणी का मायका भी है. पौराणिक महत्व का वर्णन करते हुए मिश्रा ने कहा है कि, केंद्र सरकार व्दारा यहां से वंदे भारत ट्रेन शुरु करनी चाहिए, ताकि अमरावती और अयोध्यावासी अपने पौराणिक, सांस्कृतिक व औद्योगिक धरोहर के दर्शन कर सके. यह वंदे भारत ट्रेन अमरावती से वाया नरखेड होते हुए प्रयागराज, अयोध्या तक चलाए. यह सुविधा उपलब्ध होने पर अमरावती के अलावा अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल जिले के नागरिकों को राहत मिलेगी. ज्ञापन सौंपत समय करुण शंकर त्रिवेदी, जालना के प्रमोद पाटील घुले और जयकुमार बेलखडे भी मिश्रा के साथ थे.

ज्नञापन को 27 संगठनों का समर्थ
भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा शहराध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने ट्रेन की मांग को लेकर विभिन्न संगठनाओं के समर्थन वाला पत्र ज्ञापन के साथ जोडकर रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे को सौंपा. इसको लेकर दानवे ने मिश्रा की प्रशंसा भी की. समर्थन देने वाले संस्था व संगठनों में अंबादेवी संस्थान, ईस्कॉन मंदिर, दत्तमंदिर झिरी बडनेरा, सतिधाम मंदिर, अमरावती चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, दी अमरावती डिस्ट्रीक ऑईल मिल ऑनर्स एसोसिएशन, महाराष्ट्र गवली समाज संगठन, उत्तर भारतीय समाज, पूज्य पंचायत दस्तुर नगर, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, श्री माहेश्वरी पंचायत, ब्राह्मण सभा, महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा, भारतीय तैलिक साहू राठोड महासभा, जिला भावसार क्षत्रिय समाज, अग्रवाल समाज, जयस्वाल युवा संगठन, सरयुपारिन ब्राह्मण सभा, महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति, कान्यकुब्ज ब्राह्मण मंडल, खंडेलवाल वरिष्ठ नागरिक मंच, श्रीवास समाज, पारिक समाज, दधीच समाज, चितपावन ब्राह्मण संघ, जिजोतिया ब्राह्मण संघ का समावेश है.

 

Related Articles

Back to top button